Death: बैतूल। बैतूल-सारणी मार्ग पर घोड़ाडोंगरी टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा बुधवार-गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे हुआ। मृतक की पहचान राहुल चंदेलकर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक राहुल बाइक से जा रहे थे, तभी टोल से लगभग दो किलोमीटर आगे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टोल कर्मचारियों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। घोड़ाडोंगरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
राहुल सिस्को कंपनी में एटीएम कस्टोडियन के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वे प्राइवेट जॉब कर रहे थे। अविवाहित राहुल दो भाइयों में छोटे थे। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद परिजनों को गहरा आघात पहुंचा।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे की मर्ग डायरी रानीपुर पुलिस को भेजी जाएगी।
Leave a comment