Destruction: देहरादून/मंडी। मंगलवार सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई। तमसा, कारलीगाड़ और सहस्त्रधारा नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा और घड़ीकैंट इलाके जलमग्न हो गए। टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पानी घुस गया और कई दुकानें बह गईं। दो लोग लापता हैं जबकि पांच को सुरक्षित निकाला गया। SDRF और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह पांच बजे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। गर्भगृह सुरक्षित है, लेकिन परिसर में दो फीट तक मलबा भर गया। कई सड़कों के बह जाने से यातायात बाधित हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात की समीक्षा कर रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है।
इधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भारी बारिश कहर बनकर टूटी। धर्मपुर बस स्टैंड में मलबा भर जाने से कई बसें बह गईं। निहरी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। राज्य में तीन नेशनल हाईवे और 493 सड़कों पर यातायात ठप है।
वहीं, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मुंबई में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर जलभराव हो गया, जबकि बीड जिले में फंसे 11 ग्रामीणों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
साभार…
Leave a comment