यूरोपीय निवेशकों को दिया ‘मेक इन एमपी’ का न्यौता
Dialogue: भोपाल/मैड्रिड: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को स्पेन में प्रवासी भारतीयों और यूरोप की अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए ‘मध्य प्रदेश ग्लोबल डायलॉग 2025’ का अंतरराष्ट्रीय चरण आरंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि “मध्य प्रदेश आज निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है और देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
🇮🇳 स्पेन में बसे प्रवासी भारतीयों से आत्मीय संवाद
मुख्यमंत्री ने स्पेन के प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास, निवेश अनुकूल नीतियों और औद्योगिक संभावनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“आज स्पेन में बसे प्रवासी भारतीय भाइयों-बहनों के साथ ‘एमपी ग्लोबल डायलॉग 2025’ के अंतर्गत हुआ संवाद सदैव स्मरणीय रहेगा। हम गर्व से कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
🧵 टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश को लेकर राउंडटेबल बैठक
सीएम यादव ने यूरोप की प्रमुख टेक्सटाइल मशीनरी कंपनियों और विशेषज्ञों के साथ एक राउंडटेबल बैठक की, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक इन मध्य प्रदेश’ के तहत उन्नत उत्पादन इकाइयों की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल पार्क, विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, और सतत उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों को साझा किया और यूरोपीय कंपनियों को सीधा निवेश करने का आमंत्रण दिया।
🤝 प्रमुख वैश्विक कंपनियां हुईं शामिल
बैठक में अमेरिका, इटली और स्पेन की प्रमुख टेक्सटाइल एवं मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं मध्य प्रदेश से बेस्ट कॉर्प, प्रतिभा सिंटेक्स, श्रीजी पॉलीमर्स और डीबी ग्रुप जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी भागीदारी की।
🏭 ‘मेक इन एमपी’ के तहत मिल रहा वैश्विक समर्थन
सीएम यादव ने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, भूमि आवंटन की पारदर्शी प्रणाली, उद्योगों को बिजली, पानी और लॉजिस्टिक्स की सुविधा, तथा निवेश प्रोत्साहन योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
साभार…
Leave a comment