Discussion: बैतूल। जिले के प्रभारी मंंत्री दो दिवसीय दौरे पर बैतूल आए हुए हैं। उनके प्रोटोकाल को लेकर तैयार किए गए कारकेट में महिला डॉक्टर की ड्यूटी लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला डॉक्टर ने कारकेट में ड्यूटी लगाई जाने को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को शिकायत की है कि उनकी ड्यूटी नियम विरूद्ध तरीके से लगाई गई है। महिला डॉक्टर ने सिविल सर्जन पर और भी कुछ आरोप लगाए हैं। प्रत्यक्षदर्शी जो सुन रहे थे उनके अनुसार ड्यूटी को लेकर सिविल सर्जन के द्वारा कुछ आपत्तिजनक शब्दों का उल्लेख शिकायत में किया गया है। महिला डॉक्टर की इस शिकायत को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया और बैतूल कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने महिला डॉक्टर को कार्यालय बुलाया है और उनके द्वारा की गई शिकायत की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। अब देखना यह है कि महिला डॉक्टर के आरोप सही है या गलत? और अगर सही है तो क्या कार्यवाही की जाती है?
Leave a comment