भाजपा पूछ रही गुटबाजी का कैंसर कौन?
Factionalism: भोपाल(ब्यूरो)। कांग्रेस में कई दिग्गज नेता बड़बोलेपन और अधिक बोलने के चक्कर में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसकी सफाई देते -देते पार्टी को कई बार राजनैतिक नुकसान उठाना पड़ता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कई विषयों पर बोलते-बोलते पार्टी को धर्म संकट में डाल देते हैं जिसका फायदा विपक्षी दल खासकर भाजपा उठाने से नहीं चूकती है।
धार जिले में दिया बयान
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी महु में 27 जनवरी को होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों को लेकर धार जिले में बैठक ले रहे थे। इस बैठक में बोलते -बोलते उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी को कैंसर जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी का नाम दे दिया। और साथ में यह भी कहा कि यदि इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म नहीं किया तो हम खत्म हो जाएंगे। उनका आशय पार्टी खत्म होने से था।
भाजपा ने पटवारी को घेरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के इस बयान पर भाजपा के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूछा कि पटवारी बताएं कांग्रेस में ये गुटबाजी का कैंसर कौन है? पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा- कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह जमकर चल रहा है। हम लगातार इन बातों को उठा रहे हैं लेकिन, कांग्रेस इनका खंडन करती रही। जब कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए स्वयं की कांग्रेस में उपेक्षा को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी तब भी हमने सवाल उठाए थे। लेकिन जीतू पटवारी इन बातों का खंडन करते रहे। कमलनाथ से इसके खंडन का झूठा ट्वीट भी कराया। कांग्रेस में लगातार अंर्तकलह दिख रही है।
कांग्रेस में गुटबाजी का हार्टअटैक, किडनी फेल
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सलूजा ने भी पूछा कि कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान यात्रा को लेकर भी सब अलग-थलग चल रहे हैं। जीतू पटवारी अलग मोर्चा खोले हैं। उमंग सिंघार अरुण यादव किसी को साथ नहीं ले जा रहे। सब नेता नाराज चल रहे हैं। अब जीतू पटवारी धार में खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। हम जीतू पटवारी से पूछते हैं कि आप गुटबाजी का कैंसर किसे मानते हैं? कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह को मानते हैं। किस नेता को मानते हैं ये स्पष्ट करें। हम तो कहते हैं गुटबाजी का कैंसर नहीं, कांग्रेस में गुटबाजी का हार्ट अटैक, गुटबाजी की किढनी फेल भी है। गुटों में बंटी कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर जीतू पटवारी किसे मानते हैं ये स्पष्ट करना चाहिए।
source internet… साभार….
Leave a comment