Drama: Drama: मैहर। गुरुवार को मैहर थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में फिल्म शोले के मशहूर “टंकी सीन” जैसी घटना देखने को मिली। यहां एक किशोर अचानक हाईटेंशन पावर ग्रिड के टावर पर चढ़ गया और प्रेमिका को बुलाने की जिद करते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगा। देखते ही देखते गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
“वालपेपर वाली लड़की को बुलाओ…” — टावर पर चढ़कर किशोर की पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोर सुबह से ही मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। कुछ देर बाद वह पावर ग्रिड के ऊंचे टावर पर चढ़ गया और नीचे खड़े लोगों पर चिल्लाने लगा—
“वालपेपर वाली लड़की को बुलाओ, नहीं तो मैं कूद जाऊंगा।” टावर पर चढ़ते ही उसने अपना मोबाइल नीचे फेंक दिया। फोन लॉक होने के कारण पुलिस को जानकारी जुटाने में दिक्कत आई।
पुलिस माइक से करती रही अपील, भीड़ घंटों तमाशा देखती रही
स्थिति की सूचना मिलते ही नादन थाना प्रभारी रेणुका मिश्रा, वंदना द्विवेदी, प्रदीप तिवारी सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने
- माइक से लगातार समझाइश दी,
- खतरनाक कदम न उठाने की अपील की,
- और टावर के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया।
लेकिन किशोर प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।
लंबे प्रयासों के बाद शाम 5 बजे उतरा नीचे
कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस की समझाइश काम आई और किशोर शाम करीब 5 बजे टावर से नीचे उतर आया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस ने तुरंत उसे सुरक्षित तरीके से काबू में लिया।
प्रेम प्रसंग का मामला, अनबन से परेशान था किशोर
गांव के लोगों के मुताबिक, किशोर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। इसी तनाव में उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
साभार…
Leave a comment