Elections : 2024 में क्या रहेंगी बीजेपी की तैयारिया , जानिए देश का युवा किस मुद्दे पर देगा वोट। 2024 चुनाव से पहले क्या हैं बीजेपी की तैयारियां, जानिए किस मुद्दे पर वोट करेंगे देश के युवा – 22 जनवरी को श्री रामलला के राजतिलक के बाद अब ये सवाल तेजी से फैल रहा है कि क्या बीजेपी 2024 के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी. .क्या वह सरकार बनाने में कामयाब होंगी या नहीं? क्योंकि जब बीजेपी सरकार ने 2019 का चुनाव लड़ा तो बीजेपी ने जनता से किया अपना वादा पूरा किया. अब देखने वाली बात यह है कि जनता बीजेपी के साथ बने रहना चाहती है या फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है.
2024 चुनाव से पहले 2014 से बीजेपी का काम –
बीजेपी को सत्ता में आए 10 साल हो गए हैं. आपको बता दें कि इन 10 सालों में बहुत कुछ बदल गया है। अब 2014 में जब बीजेपी सरकार बना रही थी तो उनका नारा था “स्वच्छ भारत”। इसके बाद गरीबों को गैस सिलेंडर देना, धारा 370 हटाना, विदेशों से अच्छे संबंध बनाना, कोविड के समय में लॉकडाउन लगाकर संक्रमण पर अंकुश लगाना, अग्निवीर और हाल ही में राम मंदिर मुद्दे का समाधान करना।
Read also :- Kheti Kisani : कम लागत में कमाये ज्यादा अधिक मुनाफा इस फल की खेती करके ,जानिये फल का नाम और लाभ
Elections : 2024 में क्या रहेंगी बीजेपी की तैयारिया , जानिए देश का युवा किस मुद्दे पर देगा वोट
2024 में चुनाव से पहले लोगों की राय-
मोदी सरकार को सत्ता में आए लगभग 10 साल बीत चुके हैं. कई लोगों को उनका काम पसंद आया. ऐसे में कई लोगों को सरकार का काम पसंद नहीं आ रहा है. हर किसी की अपनी बात है. हम खुलासा करेंगे कि चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं. ऐसे में राम मंदिर के अभिषेक के बाद बीजेपी को हिंदुओं से ज्यादा फायदा मिल सकता है. लोगों का कहना है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी बहुमत से जीतेगी.
चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की समस्याएं-
हाल के वर्षों में युवाओं द्वारा बेरोजगारी के विषय का अधिक से अधिक उल्लेख किया जाने लगा है। युवाओं की यह मांग बताकर राजनीतिक दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि देश का युवा बीजेपी के साथ आगे का सफर तय करेगा या किसी और पार्टी में शामिल होगा.
Read also :- Kheti Kisani :- किसान की हर समस्या का होगा समाधान, आ गया है किसान हेल्पलाइन नंबर
Leave a comment