फुटपाथ के मूर्तिकारों को प्रोत्साहित करने पहुंचे हेमंत खण्डेलवाल
Encouraged: बैतूल। माटी गणेश सिद्ध गणेश को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने फुटपाथ पर दुकान लगाकर मूर्ति बेचने वाले मूर्तिकारों से मूर्ति ली और उनको प्रोत्साहित किया। श्री खण्डेलवाल ने महिला मूर्तिकार से सबसे पहले पूछा कि मूर्ति मिट्टी से बनी है या इसमें पीओपी का उपयोग किया गया है। महिला ने बताया कि वह हमेशा मिट्टी की ही मूर्ति बनाते हैं। इसके बाद श्री खण्डेलवाल ने मूर्तिकार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिमा खरीदी। इसके अलावा अन्य दुकानदारों से भी सामग्री खरीदी और उनसे चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध, विकास मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
स्थानीय उत्पाद का हो उपयोग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने श्री गणेश प्रतिमा लेने के बाद बताया कि स्थानीय उत्पाद के उपयोग होने से छोटे और गरीब कारीगरों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने मूर्तिकारों को सलाह दी है कि मूर्ति मिट्टी से ही बनाए इसमें पीओपी का उपयोग ना करें। मिट्टी से बनी मूर्ति से नदियों और तालाब का जल स्वच्छ रहेगा। पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान चलाया है जिसमें पूरे प्रदेश में मिट्टी से बनी मूर्तियों को स्थापित करने का अभियान चलाया जा रहा है।

मूर्तिकारों को नहीं होगी परेशानी
जब श्री खण्डेलवाल मूर्तिकारों से चर्चा कर रहे थे तो एक महिला मूर्तिकार ने उनसे कहा कि उन्हें नेहरू पार्क के बाजू के फुटपाथ से हटाने के लिए अधिकारी आए थे। इस शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगर पालिका सीएमओ को फोन लगाया और कहा कि मूर्तिकारों का धंधा सीजनेबल होता है और उन्हें ऐसी जमीन दी जाए जो नीचे से सख्त या प्लेटफार्म जैसी हो। इन मूर्तिकारों को इसी जगह पर हर साल दुकान लगाने की अनुमति दी जाए और इन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इसके अलावा उन्होंने नपाध्यक्ष को भी यही निर्देश दिए।

बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को शराब पीने वाले बयान को लेकर श्री खण्डेलवाल ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा अगर महिलाओं का कहीं सम्मान होता है तो वो भारत में होता है। दुख की बात है कि जीतू पटवारी ने बहनों के बारे में इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी की। ऐसी अशोभनीय टिप्पणी का काम जीतू पटवारी जैसे नेता ही कर सकते हैं जिनकी सोच हमारी बहनों के लिए बहुत खराब है। मैं जनता से अपील करूंगा कि वो ऐसा नेता और ऐसे दल को सबक सिखाए।
Leave a comment