पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
Enrollment:नई दिल्ली। सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। नामांकन के मौके पर एनडीए की एकजुटता साफ तौर पर दिखाई दी।
ओबीसी समाज से आते हैं राधाकृष्णन
सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। एनडीए के पास संसद में स्पष्ट बहुमत है, ऐसे में उनके उपराष्ट्रपति चुने जाने की संभावना लगभग तय मानी जा रही है। यदि ऐसा होता है, तो वे तमिलनाडु से आने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति होंगे।
राजनीतिक सफर
- 1998 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता।
- 2023 में झारखंड के राज्यपाल बने।
- वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत।
एनडीए ने उनके नामांकन के साथ आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। वहीं, विपक्ष की ओर से अब तक आधिकारिक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है।
साभार…
Leave a comment