Environmental Protection: बैतूल | मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना और ‘पंच-ज अभियान’ के अंतर्गत बैतूल जिले में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र थपलियाल ने स्वयं अन्य न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 80 पौधे रोपे। इन पौधों में अशोक, आम, अमरूद और टिकोमा जैसी पर्यावरण के लिए उपयोगी प्रजातियां शामिल थीं।
👥 मुख्य अतिथिगण और सहभागिता
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे:
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता भारती राठौर
 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शर्मिला बिलवार
 - जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय
 - महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी
 - मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया
 
इसके अलावा, जिला प्राधिकरण के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तथा पैरालीगल वालेंटियर्स ने भी पौधरोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🌱 पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस आयोजन का उद्देश्य न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। साथ ही बच्चों और स्थानीय समुदाय को हरियाली के महत्व के बारे में प्रेरित करना भी इस पहल का हिस्सा रहा।
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment