Events: बैतूल: भारत भारती स्थित आनंद धाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुजूर्ग एवं आनंदधाम तथा सेवाभारती के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेश वडियालकर, योगेश घाघरे, डॉ अविनीत सरसोदे, संजय बोरखड़े ने मधुर भजनों के साथ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आनंदधाम के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, मातृछाया के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल, केकेआर डांगे उपाध्यक्ष,आनंदधाम के सचिव अजय भार्गव, मातृछाया के सचिव दीपेश मेहता, आनंदधाम के कोषाध्यक्ष सचिन आर्य, सदस्य श्रीमती नेहा गर्ग, फरीदा हुसैन, गजेन्द्र पवार के अलावा श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती पूनम भार्गव, नवनीत गर्ग, प्रमोद शाह, श्रीमती ममता मालवीय, शैलेन्द्र बनकर, अशोक यादव, आशा यादव, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Leave a comment