धूमधाम से मनाया जाएगा भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार
Festivals: बैतूल। भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जहां तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। वहीं बाजार में भी राखी की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर बहनों द्वारा अपने भाईयों के लिए एक से बढक़र एक राखियां, रूमाल और श्रीफल की खरीददारी की जा रही है। बहने भी ससुराल से मायके पहुंच गई हैं जिससे घरों में रौनक आ गई है।
त्यौहार को दिख रहा खासा उत्साह
रक्षाबंधन का त्यौहार नज़दीक आते ही बैतूल शहर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक इस पावन पर्व को लेकर बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर की मुख्य बाजारों, जैसे बड़ा बाजार, सुभाष रोड, गंज और इटारसी रोड पर राखियों की सजी-धजी दुकानों ने माहौल को पूरी तरह त्यौहारमय बना दिया है।
नई-नई वैरायटी की हैं राखियां
इस बार बाजारों में राखियों की नई-नई वैरायटी देखने को मिल रही है। परंपरागत मौली और रेशम की राखियों के साथ-साथ अब डिजाइनर राखियां, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां, फोटो राखी, स्टोन और मोती से सजी राखियां भी खूब बिक रही हैं। इसके अलावा, पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के लिए इको-फ्रेंडली राखियों की भी मांग बढ़ रही है।दुकानदारों के अनुसार, इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा वैरायटी और किफायती कीमतों में राखियां उपलब्ध हैं। कुछ दुकानों ने ‘भैया-भाभी राखी सेट’ और ‘कस्टमाइज्ड राखी गिफ्ट पैक’ भी लॉन्च किए हैं, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
मिठाईयों की सज गई दुकानें
मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है। काजू कतली, रसमलाई, गुलाब जामुन जैसी परंपरागत मिठाइयों के साथ अब ड्राय फ्रूट्स और शुगर फ्री मिठाइयां भी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। मिठाई विक्रेताओं ने विशेष रक्षाबंधन गिफ्ट पैक भी तैयार किए हैं। रक्षाबंधन के दिन को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट शॉप्स, बुटीक और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं भाई के लिए कुर्ता, घड़ी, वॉलेट, या अन्य उपयोगी उपहार खरीद रही हैं, वहीं पुरुष भी बहनों के लिए ज्वेलरी, साडय़िां, परफ्यूम और अन्य गिफ्ट्स की तलाश में जुटे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के डटी हुई है पुलिस
पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने भी रक्षाबंधन के मद्देनजऱ बाजारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी कर ली है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है और अस्थाई पार्किंग व्यवस्था भी की जा रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बैतूल शहर पूरी तरह से रक्षाबंधन के रंग में रंग चुका है। हर चेहरे पर मुस्कान और त्यौहार की उमंग साफ झलक रही है। भाई-बहन के इस पवित्र बंधन को और मजबूत बनाने के लिए सभी अपने-अपने तरीके से तैयारियों में लगे हुए हैं।
Leave a comment