जिन्न को खुश करने दुल्हन की तरह सजाकर बुलाता था लड़कियों को
Exposure:इंदौर(ई-न्यूज)। शूटिंग कोच मोहसिन खान के कृत्यों के रोज खुलासे हो रहे हैं। वह लड़कियों को दुल्हन की तरह सजकर आने का कहता था ताकि वह जिन्न को खुश कर सके। इसके अलावा नोटों की बारिश कराने जैसे प्रलोभन भी देता था। इंदौर के ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। अब उस पर तंत्र-मंत्र कर रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने शुक्रवार को अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की थी।
तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों ठगे
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसे टेली कॉलिंग का विज्ञापन दिखाकर कोचिंग जॉइन कराया था। इसके बाद मोहसिन ने शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। तंत्र-मंत्र के जरिए नोटों की बारिश का झांसा देकर फॉर्म हाउस ले गया। पूरे शरीर पर इत्र लगाया और वर्जीनिटी टेस्ट कराया। तंत्र क्रिया के दौरान कहा था कि जिन्न को खुश करने के लिए दुल्हन की तरह सजकर आना। अगर वह खुश हो गया तो नोटों की बारिश कर देगा।
करियर बनाने का देता था लालच
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक 30 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एमआर 6 इलाके में रहती है। उसे जानकारी लगी थी कि ड्रीम ओलिंपिक एकेडमी में काम के लिए महिलाओं की जरूरत है। जून 2020 में एकेडमी में संपर्क किया। इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन हो गया। काम के साथ-साथ मोहसिन शूटिंग भी सिखाने लगा। वह काम की तारीफ भी करता था। कहता था कि नौकरी करते रहोगी तो शूटिंग सिखा दूंगा। करियर बना दूगा। शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाकर तुम्हारी खुद की रेंज खुलवा दूंगा।
फॉर्म हाउस पर पूरे शरीर में इत्र लगाया
पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि मोहसिन ने एक बार कहा कि रेंज खोलने के लिए लाइसेंस बन गया है। बंदूक भी ऑर्डर कर दी है। रेंज खोलने के लिए बड़ी जगह की जरूरत है। इसके लिए और रुपए लगेंगे। तब उसे कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। पीडि़ता को मोहसिन ने बताया कि उसके पास एक सॉल्यूशन है। जिसमें शूटिंग रेंज खोलने का सपना पूरा हो जाएगा। इसके बाद मोहसिन ने साधना जौहरी नाम की महिला से मिलवाया ओर कहा कि उसने तंत्र क्रिया, जिन्न और पैसे की बारिश के बारे में बताया। जौहरी ने कहा कि जिन्न को खुश करने के लिए बुधवार को दुल्हन की तरह सजकर आना। जिन्न के साथ कुछ समय बिताकर उसे खुश करना पड़ेगा। जिन्न तुम पर खुश हो गया तो नोटों की बारिश होगी। साधना ने एक वीडियो बताया। जिसमें लडक़ी सज-धज कर लेटी है ओर नोटों की बारिश हो रही है। पूरा कमरा नोटों से भरा है।
वीडियो को मान लिया सच
पीडि़ता ने बताया कि वीडियो देखकर बात को सच मान लिया। जिन्न के पास जाने के लिए हां कर दी। इसके बाद मोहसिन और हवा बंगला के पास रहने वाली साधना जौहरी एक फॉर्म हाउस पर लेकर गए। यहां एक अन्य लडक़ी थी। उसे भी इसी काम के लिए लेकर आया गया था। जौहरी इसके बाद एक कमरे में ले गई। यहां पूरे शरीर पर इत्र लगा दिया। इसके बाद कहा कि उसे इत्र बहुत पसंद है। वह खुश होकर नोटों की बारिश करेगा।
वर्जीनिटी टेस्ट भी कराया
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि फॉर्म हाउस ले जाने से पहले उसका वर्जीनिटी टेस्ट भी मोहसिन और साधना जौहरी ने करवाया था। जो सफल भी रहा। इसके बाद एक कमरे में पहुंची। यहां 10 से 12 लडक़े पीर बाबा जैसे दिख रहे थे। इस दौरान काफी घबरा गई। तब एक पीर बाबा ने लोभान जलाकर सिर पर हाथ रखा और कहा कि ध्यान एकत्रित करो। जिन्न तुम पर मेहरबान होने वाला है। इसके बाद ध्यान एकत्रित नहीं हुआ तो पीर बाबा ने मोहसिन और जौहरी से कहा कि ये कैसी लडक़ी को लेकर आए हो। इसका वर्जीनिटी टेस्ट करवाया कि नहीं। तब जौहरी ने कहा कि करवाया है। इसके बाद पीर बाबा ने कहा कि यह लडक़ी टमाटर है। हमारे काम नहीं आएगी। इसे वापस ले जाओ। जिन्न हम पर नाराज हो जाएगा। हम सब बर्बाद हो जाएंगे। इसके बाद रात में मोहसिन और साधना जौहरी ने पीडि़ता को उसके रूम पर लाकर छोड़ दिया।
साभार…
Leave a comment