होटल में हो रहा घरेलू सिलेंडर का हो रहा था उपयोग
Fire:बैतूल। नगर के गंज क्षेत्र में स्थित एक होटल में नाश्ता तैयार करने के दौरान एक घरेलू सिलेंडर में आग भभक गई। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बुझने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई थी। सूचना देने पर नगर पालिका की 2 दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।
दमकल ने पाया काबू
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गंज क्षेत्र में स्थित एक होटल में सुबह नाश्ता तैयार हो रहा था। इसी बीच वहां रखे एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगी देख होटल में मौजूद लोगों ने दूसरा सिलेंडर उसके पास से दूर किया और पानी डालकर और गीली बोरी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई।यह देख कर नगर पालिका की दमकल को बुलाया गया। स्थिति को देखते हुए आसपास के अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे। दमकल ने आग बुझाने की भरपूर कोशिशें की, लेकिन तब भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में नगर पालिका की दूसरी दमकल भी बुलाई गई। इधर सिलेंडर में लगातार जल रही आग को देखते हुए पड़ोस के होटल संचालक ने उनके यहां मौजूद 2 अग्रि नियंत्रक यंत्र मुहैया कराए। इसके बाद इन यंत्रों और दमकलों के संयुक्त प्रयासों से सिलेंडर में लगी आग बुझाई जा सकी। इसके बाद सभी ने राहत महसूस की।
आधे घंटे रहा दहशत का माहौल
बताया जाता है कि नाश्ता होटल के सामने सडक़ के किनारे तैयार हो रहा था। इसके चलते सिलेंडर भी करीब आधा घंटे तक जलता हुआ वहीं पड़ा रहा। इससे आसपास की दुकानों और आवाजाही कर रहे लोगों और वाहनों को भी खासा खतरा बना था। यही कारण है कि आग जब तक लगी रही, तब तक दहशत का माहौल बना रहा। आग लगने के बाद मौके से जो सिलेंडर हटाया गया था, वह लाल रंग का घरेलू सिलेंडर था। अब सवाल यह उठता है कि होटल में घरेलू गैस सिलेंडर क्यों रखा था। घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद वहां घरेलू गैस सिलेंडर होने का मतलब साफ है कि उसका किसी न किसी तरह से उपयोग हो रहा था। यह सब देखने की खाद्य विभाग भी जहमत नहीं उठाता।
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment