मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
Flag salutation: बैतूल। 76 वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैतूल जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने झंडावंदन किया। इसके पश्चात् सलामी और परेड का निरीक्षण किया गया। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम में परेड मार्च पास्ट और स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ ही शासकीय योजनाओं को लेकर शासकीय विभागों के द्वारा बनाई गई झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार और मीसाबंदियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य को प्रशस्त्रि पत्र वितरित किए गए।

प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसम्बर को खजुराहों में देश की पहली नदी जोड़ परियोजना केन बेतवा परियोजना का भूमिपूजन किया है। इस योजना का लाभ कई जिलों को मिलेगा। इसके अलावा गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी ज्ञान पर ध्यान के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। संदेश वाचन में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया गया।


कार्यक्रम में बैतूल जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण, विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, प्रभारी कलेक्टर, जिपं सीईओ अक्षत जैन, एसपी निश्चल एन. झारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, डीएफओ दक्षिण वन मंडल विजयनांथम टीआर, डीएफओ पश्चिम वन मंडल वरूण यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



Leave a comment