Flood: भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बारिश से जहां नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, वहीं हादसों का सिलसिला भी जारी है। रविवार सुबह भोपाल के बैरसिया में ब्रह्म नदी में पितृ तर्पण के दौरान दादा-पोती बह गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुजुर्ग बाबूलाल साहू (70) का शव मिला, जबकि 12 वर्षीय पोती चिंको की तलाश देर रात तक जारी रही।
इसी तरह, छतरपुर जिले के थरा बांध में नहाते समय 15 वर्षीय अंकित पटेल की डूबने से मौत हो गई। अंकित अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
हलाली डैम के गेट खुले, बढ़ा खतरा
रायसेन जिले में हलाली डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। SDRF और होमगार्ड की टीमें तैनात हैं।
बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में प्रदेश में अब तक 40.6 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 111% अधिक है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित 22 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसों पर गहरा दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने की घोषणा की। कलेक्टरों को नदियों और बांधों के किनारे सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने, चेतावनी बोर्ड लगाने और SDRF टीमों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
साभार….
Leave a comment