सीएम बोले ये हमारी संस्कृति के है खिलाफ
Floral tribute: भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने उनकी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को बिना जूते उतारे ही पुष्पांजलि अर्पित कर दी। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये हमारी संस्कृति के खिलाफ है।
पीसीसी दफ्तर में ले रहे विधायकों की बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भोपाल स्थित पीसीसी दफ्तर में विधायकों की मीटिंग ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली थी। इसमें नकुलनाथ को छोडक़र अन्य मेंबर मौजूद रहे। उधर, एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर के रास्ते में कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया था। उन्होंने राहुल गांधी के नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता साफ कराया, तब राहुल की गाड़ी आगे बढ़ी। यहां धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता सडक़ पर गिर भी गए। राहुल करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे। एमपी में राहुल का यह एक दिवसीय दौरा पूरी तरह संगठनात्मक है। पूरा फोकस मौजूदा स्थिति समझकर आगे पार्टी के रिकंस्ट्रक्शन पर रहेगा। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 3 दिन पहले यानी 31 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला महासम्मेलन को संबोधित किया था।
सीएम बोले- दादी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे। ये हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। उनको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।
साभार…
Leave a comment