धार में करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास
Gift: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) पर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे धार जिले के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्रा (PM MITRA) पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का भी शुभारंभ किया जाएगा।
✨ क्या खास रहेगा पीएम मोदी की सौगात
- पीएम मित्रा पार्क – 2177 एकड़ में बन रहा यह मेगा टेक्सटाइल पार्क मोदी सरकार के “5F विज़न” (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) के तहत विकसित होगा।
- निवेश – परियोजना पर कुल 2050 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले चरण के लिए केंद्र सरकार 773 करोड़ की स्वीकृति दे चुकी है।
- रोज़गार – इस पार्क से प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और 2 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान।
- क्षेत्रीय लाभ – यह पार्क कपास उत्पादन वाले जिलों धार, झाबुआ, उज्जैन, खंडवा, खरगौन और बड़वानी के किसानों व उद्योगों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
🗣️ सीएम मोहन यादव का बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा “मध्यप्रदेश और देश के लिए मील का पत्थर साबित होगी”। कपास आधारित यह इंडस्ट्रियल पार्क न सिर्फ प्रदेश की तस्वीर बदलेगा बल्कि निवेश और रोज़गार के बड़े अवसर भी खोलेगा।
🎉 पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन
- 17 सितंबर को पीएम मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे।
- भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” मनाएगी।
- रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
- साभार…
Leave a comment