Gift: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “बच्चों, आप खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा है तो फिक्र मत करो, सरकार उसका पूरा खर्च उठाएगी। आपको आगे बढ़ते देखकर हमें सुकून मिलता है।”
वे गुरुवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
स्कूटी राशि 7,832 विद्यार्थियों को
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी। इसी दौरान सीएम ने गुनगा स्कूल की छात्रा हर्षिता यादव के साथ स्कूटी पर बैठकर उनसे मजाक में पूछा—“गिरा तो नहीं दोगी?”
सरकार ने इस बार 7,832 टॉपर विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूटी खरीदने की राशि जमा कराई है। योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू हुई थी।
बालिकाओं को 61 करोड़ की स्वच्छता राशि
सीएम ने 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को स्वच्छता और हाइजीन के लिए लगभग 61 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने की घोषणा की। इस योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की प्रत्येक बालिका को हर साल 300 रुपए दिए जाते हैं।
20,100 बालिकाओं को स्टायपेंड
मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल टाइप-IV योजना के तहत 20,100 छात्राओं को करीब 7 करोड़ रुपए की स्टायपेंड राशि भी प्रदान की। यह धनराशि छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को टीएलएम और अन्य खर्चों के लिए दी जाएगी।
नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा
सीएम ने कहा कि युवाओं को नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। इसके लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है।
कार्यक्रम में भोपाल मेयर मालती राय, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लाइसेंस और हेलमेट जरूरी
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्कूटी कॉलेज की पढ़ाई में पंख का काम करेगी, लेकिन ध्यान रखें—लर्निंग लाइसेंस बनवाएं, हेलमेट पहनें और निर्धारित गति पर ही वाहन चलाएं।”
साभार…
Leave a comment