अब 40 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे
Gift: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्वावलंबी गौशाला स्थापना नीति-2025 को मंजूरी दे दी। इस नीति के तहत प्रदेश की सड़कों पर घूम रही 8.5 लाख से अधिक निराश्रित गायों की देखभाल के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है।
PPP मॉडल पर बनेगा ‘गौ विहार’, निजी निवेशकों को जमीन
राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर गौ विहार स्थापित किए जाएंगे। निजी निवेशकों को एक रुपये प्रतिवर्ष की दर से 20 साल के लिए जमीन दी जाएगी। पंचायतों के स्तर पर ज़मीन उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही सरकार द्वारा सब्सिडी और कम दर पर बिजली भी मुहैया कराई जाएगी। अब प्रत्येक निराश्रित गाय पर सरकार प्रतिदिन 40 रुपये देगी, जबकि पहले यह राशि 20 रुपये थी। इस नई व्यवस्था पर 2025-26 में 606 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना शुरू, किसानों को मिलेगा शून्य ब्याज पर लोन
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पशुधन विकास योजना का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पशुपालन विकास योजना कर दिया। इस योजना के तहत किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड सुविधा मिलेगी, जिससे वे विभिन्न पशुपालन गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। योजना के अंतर्गत नस्ल सुधार कार्यक्रम, जैविक खाद निर्माण और गोसंवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए MoU, सिंचाई परियोजना को हरी झंडी
कैबिनेट ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने का भी निर्णय लिया। यह संस्था भारत सरकार की मिनी रत्न-1 श्रेणी की केंद्रीय पीएसयू है और समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में अधिगम परिणाम, कार्यशालाएं और एक्सपोजर विजिट आयोजित करेगी। इसके साथ ही मल्हारगढ़ (शिवना) दबावयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। लगभग 2,932 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 60 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 147 गांवों को पीने तथा सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी
बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर व्यापक चर्चा हुई। यह जयंती महू और दिल्ली के लाल किला परिसर में 12 से 14 अप्रैल तक भव्य रूप में मनाई जाएगी। इस आयोजन में सभी मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।
साभार…
Leave a comment