अघोरी और नागा साधुओं को लाने का प्रयास
Glimpse: बैतूल। 16 जनवरी को महादेव के विवाह उत्सव की तैयारी को लेकर शंभू भोले सेवा उत्सव समिति की तीसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने शिव बारात को विशेष और भव्य बनाने के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की। सदस्यों ने बताया कि इस बार शिव बारात में प्रयागराज महाकुंभ की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए अघोरी और नागा साधुओं को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिव बारात को भव्य बनाने की योजना
बैठक में समिति ने शिव बारात को अनूठा और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियों पर जोर दिया। इसमें बारात के दौरान महाकुंभ की झलक दिखाने, अघोरी और नागा साधुओं को बुलाने, और आयोजन को धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाने की योजना बनाई गई। महादेव के विवाह उत्सव को लेकर समिति के सदस्य विशेष रूप से उत्साहित हैं।
बैठक में ममता भट्ट, गोरी बालापुरे, सरिता श्रीवास्तव, वर्षा मंडल, लता ठाकुर, साक्षी शर्मा, रीता दत्ता, नीता वराठे, शारदा पाटिल, अपर्णा पागे, वंदना, आरती शुक्ला, रानी राठौर, पूनम पवार, प्रीती पाल, कावेरी शर्मा, अक्षय ताटेड, निक्की राजपूत, गज्जू दत्ता, पंकज राठौर, बंशी आरसे, प्रदीप तिलनते, बिट्टू ठाकुर, संकेत राजपूत, सुनील प्रजापति, तरंग यादव, ललिता ठाकुर, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
महादेव के विवाह उत्सव की तैयारियां जोरों पर
समिति के सदस्यों ने बताया कि महादेव के विवाह उत्सव के लिए शिवालय को भव्य रूप से सजाया जाएगा। शिव बारात में धार्मिक और सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन सके। समिति ने सभी भक्तों से इस पवित्र आयोजन में शामिल होने की अपील की है। महादेव के विवाह उत्सव को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। शिव बारात में भक्तों को विशेष रूप से अघोरी और नागा साधुओं के दर्शन का अवसर मिलेगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। महाकाल चौक का यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा।
Leave a comment