Gold Prize: नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को स्टॉकिस्टों की मजबूत खरीदारी के चलते सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर ₹99,020 प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5% शुद्धता वाला सोना 100 रुपये चढ़कर ₹98,600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। चांदी भी 500 रुपये की मजबूती के साथ ₹1,12,500 प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इन दरों की पुष्टि की।
सुरक्षित निवेश की ओर रुझान
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया कि सुरक्षित निवेश की मांग जारी रहने से कीमती धातुओं में सकारात्मक रुख देखने को मिला।
अमेरिकी टैरिफ धमकी से बाजार में हलचल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवा आयात पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जो समय के साथ 250% तक बढ़ सकते हैं। साथ ही, सेमीकंडक्टर और चिप्स पर भी जल्द टैरिफ घोषणा के संकेत दिए। इस अनिश्चितता ने सोने में रिस्क प्रीमियम बढ़ा दिया है।
वैश्विक बाजार में गिरावट
न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 0.52% गिरकर $3,363.35 प्रति औंस और चांदी हाजिर 0.12% गिरकर $37.76 प्रति औंस पर रही। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स में हालिया तेजी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव बनाया है।
महंगाई से सोने को सहारा मिलने की संभावना
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि बढ़ते व्यापार तनाव और टैरिफ से मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।
साभार…
Leave a comment