Home देश Good Luck Remedies – इस उपाय के करने से चमकने लगेगी आपकी किस्मत और बरसने लगेगा धन
देश

Good Luck Remedies – इस उपाय के करने से चमकने लगेगी आपकी किस्मत और बरसने लगेगा धन

Good Luck Remedies – मनुष्यों के जीवन में कई बार कठिन परिश्रम के करने पर भी इंसान को किस्मत का साथ नहीं मिलता है और उसे तमाम तरह की समस्याएं घेरी रहती हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपको दुर्भाग्य को दूर करने और सौभाग्य को पाने के लिए ये ये कुछ खास उपाय जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

मानव जीवन मे हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसका घर-आंगन हमेशा खुशियों से भरा रहे और उसके पास दु:ख – दुर्भाग्य सपने में भी न आए। अपनी इसी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए हर कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत और मजदूरी करता है |

लेकिन कई बार बहुत परिश्रम करने के बाद भी कुछ लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना पूरी नहीं होती है। जीवन से जुड़ी कोई न कोई मुश्किल उन्हें घेरे रहती है। यदि आप भी अपने जीवन में आए दूर्भाग्य को दूर करने और सौभाग्य को पाने के लिए परेशान रहते हैं तो आपके लिए नीचे दिये गये सनातनी उपाय किसी वरदान से कम नहीं हैं।

1 – हिंदू धार्मिक मान्यता के मुताबिक घर के सुख – समृद्धि का संबंध मुख्य द्वार से होता है क्योंकि इसी के रास्ते धन-धान्य, खुशियों का प्रवेश होता है। ऐसे में व्यक्ति को अपने मुख्य द्वार को हमेशा साफ. सुथरा और अनेक प्रकार के मांगलिक चिन्हों से सजाया जाना चाहिए,। और मान्यता यह भी है कि जिन लोगों के मुख्य द्वार में कोई अवरोध होता है, तो उसके घर में आर्थिक एवं मानसिक कष्ट हमेशा बने रहते हैं। ऐसे में व्यक्ति को अपने मुख्य द्वार से जुड़े किसी भी दोष या बाधा को जल्द से जल्द दूर कर देना चाहिए।


2 – हिंदू मान्यता के अनुसार यदि आप प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद घर के मुख्य द्वार और घर के चारों कोनों पर हल्दी मिला पानी डालना शुरू कर दे तो इंसान को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।


3 – हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन से जुड़े सौभाग्य और आरोग्य में सूर्य देवता का बहुत बड़ा महत्व होता है। और मान्यता यह भी है कि जिस घर के लोग सूर्योदय से पहले उठते हैं और भगवान भास्कर को उगते समय अर्घ्य देते हैं, उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।


4 – यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे तो आपको अपने घर को हमेशा साफ. सुथरा बनाए रखने का उत्तम प्रयास करना चाहिए और कभी भूलकर भी जूठे हाथ से धन के स्थान या धन को नहीं छूना चाहि,। और मान्यता यह भी है कि जिस घर में श्रीयंत्र की प्रतिदिन पूजा-पाठ होती है, वहां पर माता लक्ष्मी का सदा वास बना रहता है।


5 – हिन्दू धार्मिक सनातन परंपरा में मछली को बहुत ही शुभ मानते हुए इसका संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी से माना गया है। मान्यता ये भी है कि जिन लोगों के घर में पूजा घर या फिर धन स्थान पर चांदी की लक्ष्मी होती है, उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। मान्यता है कि यदि कैरियर और कारोबार से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए जाते समय यदि आप चांदी की मछली के दर्शन करके जाते है तो संबंधित कार्य में जल्द ही सफलता मिलने की भी संभावना बढ़ जाती है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...