Tata Cars – टाटा मोटर्स कंपनी जल्द ही ग्राहकों को जोरदार झटका दे सकती है, बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी नेक्सान समेत अपनी इस अल्ट्रोज कार के एक सबसे खास वेरिएंट को बंद कर सकती है।
कंपनी डिजल वेरिएंट्स को जल्द ही बंद कर सकती है | Tata Cars
टाटा मोटर्स कंपनी की गाड़ियां आपको भी काफी पसंद हैं? लेकिन आपकों यह भी बता दें कि कंपनी धीरे-धीरे अपने उत्पाद निवेश सूची से डीजल कारों को बंद करने की पूरी तैयारी कर चूकी है, इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में कंपनी अपने कुछ मॉडल्स को बंद कर सकती है।
टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कार कंपनी है, सामने आई रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि टाटा कंपनी जल्द ही अपनी सबसे लोकप्रिय कार नेक्सान और अल्ट्रोज के डीजल कार के वेरिएंट्स को जल्द ही बंद कर सकती है।
कंपनी डिजल छोड़ सीएनजी मॉडल्स को लाएगी बाजार में
एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस बात का दावा किया गया है कि टाटा मोटर्स कंपनी जल्द अल्ट्रोज और नेक्सान के 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट्स को बंद करने की तैयारी में है। और यह भी बता दें कि कार निर्माता कंपनियां डीजल वेरिएंटस् को बंद करके अब अपने मॉडल्स के सीएनजी मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं।
जल्द लॉन्च होगा अल्ट्रोज का सीएजी मॉडल | Tata Cars
आप जानते ही होगें कि टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही में अपनी अल्ट्रोज कार के सीएनजी मॉडल को लॉन्च किया है, कहा जा रहा है कि अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल आने के बाद अब कंपनी अपनी इस टाटा पंच और नेक्सन सीएनजी वेरिएंट को भी पेश कर सकती है।
टाटा नेक्सान सीएनजी आई तो इस कार से होगा मुकाबला
बता दें कि अगर टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन कार के सीएनजी मॉडल को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करती है तो ये मॉडल मारुति सुजुकी के ब्रिजा सीएनजी मॉडल को मात दे सकती है।
ये कंपनियां हटा सकती हैं डीजल गाड़ियां | Tata Cars
टोयोटा, मारुति सुजुकी, हुंडई, फोक्सवैगन और स्कोडा ने डीजल इंजन वाली गाड़ियों को बंद कर दिया है लेकिन अब तक इस रेस में महिंद्रा और टाटा मोटर्स शामिल नहीं हुई है। लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का साफ संकेत मिल रहा है कि बहुत जल्द ही टाटा भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती है।
Source – Internet
Leave a comment