Grand ceremony: पटना: बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
बुधवार को सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधान मंडल दल का नेता चुना गया। इसी के साथ बीजेपी भी अपने विधायक दल की बैठक कर नेता चयन करेगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के कुल 202 विधायक शामिल होंगे। इसी बैठक में एनडीए औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह प्रक्रिया बुधवार शाम तक पूरी होने की संभावना है। प्रारंभिक चर्चाओं के अनुसार, जदयू कोटे से करीब 13 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज नेता होंगे शामिल
20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा देश के पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मानित व्यक्तित्व, कई वैज्ञानिक, साहित्यकार और विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शिरकत करेंगे।
साभार…
Leave a comment