बैतूल से पूरी की थी स्कूली शिक्षा
Gratitude: भोपाल। श्री राम वन गमन का 370 किलोमीटर क्षेत्र मध्यप्रदेश में स्थित है और गोंडवाना क्षेत्र से गुजरता है। मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि इसी गोंडवाना क्षेत्र का मार्बल प्रभु श्रीराम के मंदिर अयोध्या के गर्भ गृह में लगा हुआ है। मार्बल की गुणवत्ता और हार्डनेस को देखते हुए टाटा, एलएनटी और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के मंडला के पत्थर को लगाने का निर्णय किया गया। गर्भ गृह में जो मार्बल लगा है उसी मार्बल का चरण बनाकर कंपनी के संचालकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कंपनी के डायरेक्टर किशोर कालपीवार और अनुपम चतुर्वेदी को धन्यवाद दिया और सनातन को सहयोग के लिए आभार माना। गौरतलब है कि किशोर कालपीवार स्कूल शिक्षा के समय बैतूल में निवास कर रहे थे और लंबे समय तक इनका परिवार यहीं रहा। इनके पिता वन विभाग में कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण बैतूल से मंडला हो गया था।
साभार…
Leave a comment