कर सलाहकार जगमोहन खण्डेलवाल ने लोगों से की अपील
Hack: बैतूल। जैसे-जैसे संचार क्रांति के कदम बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे धोखाधड़ी और लोगों के जेब खाली करने के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। कभी लिंक भेजी जा रही है और ऐसी लिंक खोलने के बाद बैंक एकाउंट खाली हो जा रहे हैं। अब लोगों के फेसबुक और व्हाट्सएप हैक कर फर्जी मैसेज कर लूटने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा ही एक वाक्या बैतूल में सामने आया है। जहां कर सलाहकार और इंवेस्टमेंट एडवाईजर जगमोहन खण्डेलवाल का फेसबुक और व्हाट्सएप हैक कर फर्जी गु्रप बनाकर मैसेज भेज जा रहे हैं और लोगों से इसमें जुडऩे की अपील की जा रही है और व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी जा रही है। जगमोहन खण्डेलवाल ने बैतूलवाणी को बताया कि जगमोहन इंवेस्टमेंट एडवाईजर के नाम से फेसबुक और व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर ऐसे मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने अपने परिचितों और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी ना दें और अत्यंत जरूरी है तो मुझसे व्यक्तिगत नंबर 8839067721 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment