Hazard: खेड़ीसावलीगढ़। बैतूल ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खेड़ीसावलीगढ़ में परतवाड़ा मार्ग पर इन दिनों दुर्घटना स्पॉट बना हुआ है ग्राम के रामप्रसाद हरने के द्वारा अपने निवास के सामने सडक़ पर शीतल पेय की कैरेट रखकर और बाकायदा सीमेंट कांक्रीट की दीवार और उसके सामने हरि झाडिय़ो की बागड़ लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि परतवाड़ा मार्ग पर ही अतिक्रमणकर डाला जिससे मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहन को साइड लेने में परेशानी हो रही है। यहां कई लोगों की दुर्घटना हो गई है जगह इतनी संकरी हो गई कि वाहन अगर साइड भी ले तो इस रामप्रसाद हरने की कोल्ड्रिंक्स की दुकान का सामान जो कि पटरी पर नहीं सडक़ पर रखा है इसे बचाने एक्सीडेंट हो रहे है। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण को नहीं हटाया तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
Leave a comment