चौथे संकल्प को पूरा करने कर रहे 411 किमी. की पदयात्रा
Hiking: छिन्दवाड़ा। अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू 411 किमी. की पदयात्रा पर निकले हैं। वह 14 दिवसीय पदयात्रा कर दादाधाम खण्डवा जाएंगे।
संकल्प पूर्ण करने निकाल रहे यात्रा

छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा के निवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा से पांढुर्णा होते हुए खंडवा तक 411 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे है। सांसद ने अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए 26 जून से 14 दिन की पदयात्रा शुरू की है। इस 14 दिवसीय पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू बारिश के मौसम में पचासों गांव एवं घने जंगलों से होते हुए अपने दृढ़ संकल्प के साथ इस पदयात्रा को पूरा करेंगे। पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू मार्ग में पडऩे वाले गांवों और कस्बों में कन्याओं, वरिष्ठजनों एवं माताओं से आर्शीवाद भी प्राप्त कर रहे है।
पहले भी कर चुके पदयात्रा

सांसद ने इसके पूर्व उनके पहले संकल्प में छिन्दवाड़ा से जामसांवली तक 61 किमी, दूसरे संकल्प में भूराभगत से महादेव मंदिर तक 17 किमी की चढ़ाई एवं 17 किमी की वापसी कुल 34 किमी एवं तीसरे संकल्प में छिन्दवाड़ा से सिहोरामाल में स्थित रामेश्वर धाम 22 किमी तक पदयात्रा की थी। इन पदयात्राओं में भी सांसद श्री साहू ने जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की थी।
दादा दरबार में टेकेंगे मत्था
सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छिन्दवाड़ा से जुन्नारदेव एवं सिंगोड़ी के गावों में करीब 125 किमी की पदयात्रा करते हुए ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनते हुए उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी थी। सांसद ने छिन्दवाड़ा से खंडवा तक की पदयात्रा के पूर्व 26 जून को उनके निजनिवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से खंडवा दादाजी दरबार में भेंट करने के लिए ले जाये जा रहे निशान की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
पदयात्रा का विवरण
2 जुलाई को सुसन्द्रा से पदयात्रा का शुभारंभ होगा जो कि साई खंडारा होते हुए बैतूल पहुंचेगी। बैतूल में रात्रि विश्राम रहेगा। 3 जुलाई को बैतूल से पदयात्रा का शुभारंभ होगा, पदयात्रा बैतूल से प्रारंभ होकर देवगांव होते हुए चिखली पहुंचेगी। चिखली में रात्रि विश्राम रहेगा। 4 जुलाई को चिखली से पदयात्रा का शुभारंभ होगा। पदयात्रा चिखली से नांदा होते हुए चिल्लौर पहुंचेगी। चिल्लौर मे रात्रि विश्राम रहेगा। 5 जुलाई को चिल्लौर से पदयात्रा का शुभारंभ होगा जो कि चिल्लौर से प्रारंभ होकर बेहड़ा होते हुए काली घोड़ी आश्रम पहुंचेगी, काली घोड़ी आश्रम में रात्रि विश्राम रहेगा। 6 जुलाई को काली घोड़ी आश्रम जिला खंडवा से पदयात्रा का शुभारंभ होगा। पदयात्रा काली घोड़ी आश्रम से प्रारंभ होकर रोशनी होते हुए फेफरी सरकार पहुंचेगी। ग्राम फेफरी सरकार में रात्रि विश्राम रहेगा। 7 जुलाई को फेफरी सरकार से पदयात्रा का शुभारंभ होगा जो कि आशापुर होते हुए खेड़ी पहुंचेगी, खेड़ी में रात्रि विश्राम रहेगा। पदयात्रा के अंतिम दिन 8 जुलाई को खेड़ी से पदयात्रा की शुरूआत होगी जो कि अमलपुरा होते हुए दादाजी दरबार खंडवा पहुंचेगी।
मुलताई-बैतूल में किया स्वागत
आज प्रात: सूर्यपुत्री मां ताप्ती के दर्शन कर छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। सांसद श्री साहू की पदयात्रा का आज छटवा दिन है। सांसद बंटी विवेक साहू की पॉंचवे दिन की पदयात्रा के दौरान बैतूल भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में शामिल होकर सांसद बंटी विवेक साहू सहित पदयात्रियोंं का स्वागत किया।
Leave a comment