Home बैतूल आस पास IAS Amanbir Singh Bains – कलेक्टर ने किया नए भवन और पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
बैतूल आस पास

IAS Amanbir Singh Bains – कलेक्टर ने किया नए भवन और पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण

व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

IAS Amanbir Singh Bainsबैतूल। जिला अस्पताल परिसर में मेटरनिटी वार्ड के लिए नए भवन का आज कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध और सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा के साथ निरीक्षण किया। इसके पश्चात पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री बैंस ने बताया कि नए भवन में ऑक्सीजन कंडेक्शन केबल, कुछ शीशे लगना बाकी है और कुछ फिनिंशिंग का कार्य बाकी है- 10 से 12 दिन में हैंडओवर हो जाएगा।

इसके अलावा पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि बच्चों की विजिट की पंजी देखी जिसमें 3 बच्चे ही आए हैं जबकि औसत प्रतिदिन 10 से 12 बच्चे आना चाहिए। बहुत कम संख्या में बच्चे यहां आए हैं। यहां पर स्टाफ की नियुक्ति भी नहीं हुई है। फाइल अभी प्रक्रिया में है ताकि नियुक्तियां हो सके। पुनर्वास पोषण केंद्र के लेआऊट में सुधार करने की जरूरत है।

उसका मेंटनेंस भी ठीक से नहीं किया जा रहा है वह असंतोषजनक है उसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो आडियोमेट्रिक हो रही है उसको हाथ से प्लांट किया जा रहा है। उस रिपोर्ट का अन्यंत्र कहीं इस्तेमाल किया जाना हो तो नहीं हो सकता है। मैंने निर्देश दिए हैं कि इसे कम्प्यूटर से जोड़ा जाए ताकि यह रिपोर्ट अन्य जगह काम आ सके।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News – थैली मेरी सहेली पोस्टर का किया विमोचन

Betul News – बैतूल – महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प द्वारा विश्व पर्यावरण...

Swimming Championship – नीमच में है राज्य स्तरीय स्विमिंग चैम्पियनशिप

Swimming Championship – बैतूल – मध्यप्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 51...

Betul News – जन्मदिन पर स्व. विनोद डागा को किया याद

Betul News – बैतूल – पूर्व विधायक एवं जिले के लोकप्रिय कांग्रेस...