महिला ने युवती को बीच चौराहे पर पीटा
बैतूल:जिले के लल्ली चौक पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक महिला ने सार्वजनिक रूप से एक युवती की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि महिला कोतवाली थाना इलाके की निवासी है और उसे शक था कि युवती उसके पति से फोन पर बात करती है। इसी बात से नाराज होकर महिला ने युवती को सरेआम सबक सिखाने की ठान ली।
जैसे ही महिला ने युवती को लल्ली चौक के पास देखा, उसने बिना कुछ सोचे-समझे युवती को पकड़ लिया और बाल खींचते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवती लगातार खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही और माफी भी मांगती रही, लेकिन महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ। यह पूरा घटनाक्रम करीब 10 मिनट तक चलता रहा, जिससे आसपास के लोग भी हैरान रह गए।
वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो
इस मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला युवती से बार-बार पूछ रही है कि वह उसके पति से क्यों बात करती है। साथ ही यह भी कहती सुनाई दे रही है कि पहले भी उसने युवती को मना किया था, लेकिन बात दोबारा होने से वह नाराज हो गई।
पुलिस में नहीं ही शिकायत
इस मामले में जब कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment