बैतूलवाणी की खबर का असर
Impact of the news:बैतूल। वर्षाकाल को संक्रमणकाल माना जाता है। इस मौसम में बैक्टेरिया सक्रिय हो जाने के कारण लोग संक्रमण का शिकार होकर बीमार हो जाते हैं। यही कारण है कि अस्पतालों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिला अस्पताल में संक्रमण काल के दौरान व्याप्त गंदगी को लेकर सांध्य दैनिक बैतूलवाणी ने इस खबर को कल प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को लेकर बैतूल सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े की संवेदनशीलता सामने आई है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल की साफ सफाई करवाई। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि साफ सफाई में अगर लापरवाही बरती जाएगी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैतूलवाणी ने सामने लाया था मामला
जिला अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी से जहां एक ओर बदबू से मरीज और उनके परिजन परेशान थे। वहीं इस गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा था। जिला अस्पताल परिसर में पुरानी बिल्डिंग और नई बिल्डिंग के बीच में पड़ा कचरा सड़ गया था और सड़ांध मार रहा था। वहीं सैप्टिक टैंक भर जाने के कारण उसका गंदा पानी बाहर बह रहा था जिससे भी पूरा वातावरण दूषित हो रहा था। बैतूलवाणी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े के संज्ञान में लाया था।
करवाई गई सफाई

सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े से बैतूलवाणी ने चर्चा की और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल का लगातार निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान साफ सफाई को लेकर भी सिविल सर्जन और आरएमओ को निर्देश दिए जाते हैं।

इसके पहले भी साफ सफाई को लेकर सफाई एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल प्रबंधन को सक्रिय किया और सफाई कर्मचारियों के द्वारा परिसर को साफ कराया।

Leave a comment