बोले- जो खुद को हिंदू कहता है, उससे पूछा जाएगा भारत के लिए क्या किया
Inauguration: कानपुर— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े संघ कार्यालय ‘केशव भवन’ का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर भवन परिसर में स्थापित भीमराव अंबेडकर सभागार का भी उद्घाटन किया गया।
बाबा साहब की जयंती पर लोकार्पण, ‘अपनत्व’ की भावना पर ज़ोर
भागवत ने इस अवसर पर कहा, “ये सौभाग्य की बात है कि आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के दिन केशव भवन का उद्घाटन हो रहा है।” उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. अंबेडकर ने संघ की शाखा में भाग लेने के बाद कहा था कि ‘कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन संघ को अपनत्व की भावना से देखता हूं।’
‘हिंदू कहलाने वालों की जिम्मेदारी’
अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा, “आज जो अपने आपको हिंदू कहता है, उससे पूछा जाएगा कि भारत के लिए क्या किया।” उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य RSS कर रहा है और यह केवल संघ का नहीं, बल्कि पूरे समाज का कार्य है।
‘मतभेदों में उलझकर आक्रांताओं को दिया मौका’
भागवत ने इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम आपसी मतभेदों में उलझ गए और विदेशी आक्रांताओं ने इसका लाभ उठाया। हमें लूटा गया, पीटा गया। अब आवश्यकता है कि हम फिर से एकजुट होकर भारत के हित में कार्य करें।”
समाज का काम है संघ का काम
RSS प्रमुख ने कहा, “संघ का काम केवल संघ का नहीं, बल्कि समाज का काम है। जब समाज संगठित होकर कार्य करता है, तो उसका हर व्यक्ति और परिवार सुखी होता है, और समाज के माध्यम से विश्व को भी लाभ मिलता है।
साभार…
Leave a comment