Injured: बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले मुलताई के पास रोड पर खड़े ट्रक में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बाइक सवार तीनों ही लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश मेवाड़ उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी कल्पना मेवाड़ उम्र 28 वर्ष और अपनी सास रेखा बारंगे उम्र 50 वर्ष निवासी बैतूल बाजार के साथ बाइक से शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब बैतूल बाजार से मुलताई जा रहे थे तभी रास्ते में मुलताई के पास रोड पर खड़े ट्रक में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में पहले मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों ही घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
Leave a comment