Injured: बैतूल: ज़िले के चोपना क्षेत्र स्थित गांधीग्राम में मंगलवार सुबह एक मादा भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया। घटना अमृत तालाब के पास हुई, जहां 55 वर्षीय कार्तिक ढोली अपने साथी प्रकाश के साथ मछली पकड़ने गए थे।
जानकारी के अनुसार, कार्तिक नाव पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी दो शावकों के साथ आई मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। प्रकाश पहले से नाव पर था और स्थिति देखते ही पानी में कूदकर जान बचाने में सफल रहा।
हमले में कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे पर गहरी चोटें आईं, आंख के पास की त्वचा उखड़ गई और सिर पर भी गंभीर चोट लगी। घायल कार्तिक को उनके भाई रमेश ने निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। विभाग ने पीड़ित को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर भालुओं की आवाजाही रहती है।
Leave a comment