Investment: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का समापन हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री, टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज और फिल्म जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।
ग्वालियर किले के संरक्षण पर खर्च होंगे 100 करोड़
कार्यक्रम में इंडिगो और आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर के बीच बड़ा करार हुआ, जिसके तहत ग्वालियर किले को संरक्षित और पर्यटन की दृष्टि से और आकर्षक बनाने पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सीएम की इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा
सीएम ने टूरिज्म इंडस्ट्री, फिल्म मेकर्स और वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों से वन-टू-वन मुलाकात कर निवेश और संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट्स को बढ़ावा देने के लिए नया ई-कॉमर्स पोर्टल “क्राफ्ट ग्रूम” लॉन्च किया गया, जिससे प्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म मिलेगा।
3500 करोड़ का निवेश, नए रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉन्क्लेव में 25 से अधिक प्रमुख निवेशकों और 125 से अधिक ट्रैवल-टूर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में 3500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की इच्छा जताई गई, जिससे क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
पीयूष मिश्रा का संबोधन
ग्वालियर में जन्मे अभिनेता व गायक पीयूष मिश्रा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने एमपी में फिल्म शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘‘बीते पाँच सालों में मध्य प्रदेश सिनेमा शूटिंग के लिहाज से बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है।’’
अक्टूबर में होगा MPTM
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) की तैयारियों का हिस्सा है, जिसका आयोजन 11 से 13 अक्टूबर 2025 को भोपाल में किया जाएगा।
साभार…
Leave a comment