Jubilee:बैतूल। महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कोठीबाजार से प्रारंभ हुई शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक निलय डागा, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, संजय पगारिया, धीरज बोथरा, किशोर डब्बू जैन, नवीन तातेड़, कमलेश मेहता, सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थीं।

जैन समाज ने महावीर स्वामी जन्म कल्याणक दिवस मनाया


आमला मेंआज जैन समाज आमला भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस मना रहा है। इस अवसर पर इतवारी चैक स्थित जैन मंदिर में जैन समाज ने विशेष पूजा पाठ की। इस अवसर पर सुबह सुरेश जैन के निवास से प्रभात फेरी निकली जो मुख्य मार्गो से होती हुई जनपद चौराहे से गुजरी। सुबह 9.30 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा ने नगर भ्रमण किया। समाज के प्रमोद जैन ने बताया कि शाम को जैन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
धर्मध्वजा के साथ नगर में निकाली प्रभातफेरी

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में धर्मध्वजा के साथ प्रभातफेरी निकाली गई और अहिंसा का संदेश दिया गया। महावीर जयंती पर बैतूल में श्वेताम्बर और दिगम्बर समुदायों ने जिले भर में प्रभातफेरी के साथ धर्मध्वजा के साथ भगवान महावीर का स्तुतिगान किया। साथ ही देश और दुनिया में अहिंसा का संदेश भी दिया। दिगम्बर जैन आचार्य सुवीर सागर महाराज ने बैतूल में प्रभातफेरी की अगवानी की और सभी धर्मों को मिलजुलकर रहने का संदेश दिया। बैतूल के सभी जिनालयों में महावीर जयंती के मौके पर पूरे दिन आयोजन हो रहे हैं।
Leave a comment