माथनकर लॉन में देर रात तक चला श्याम कीर्तन
आमला(पंकज अग्रवाल ) – Khatu Shyam Bhajan – नगर के बोडखी स्थित माथनकर लॉन में एक श्याम खाटू वाले के नाम श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रात 1.30 बजे तक चलता रहा। तेज ठंड के बावजूद श्याम प्रेमियों ने कीर्तन में हाजरी लगाई। कीर्तन की शुरुआत स्थानीय गायक सुमित महतकर ने गणेश वंदना से की। इतरसी से आए गायक एनपी प्रजापति ने सांवरे की महफिल को संवारा सजाता है से श्याम कीर्तन की शुरुआत की।
झूमने पर मजबूर हो गए श्याम प्रेमी(Khatu Shyam Bhajan)
परिवार मेरा ओ तेरे हवाले ओ खाटु वाले, मेरी बात बन रही तेरी बात करते करते जैसे भजनो से श्याम प्रेमियो को झूमने पर मजबूर किया। सुमित महतकर के भजन खाटू ना आऊं तो जी घबराता हैं पर श्यामप्रेमी जमकर झूमे। उन्होंने चमकेंगे तेरे किस्मत के तारे, सांवरे सुन ले जरा दिल दीवाना। शैलेन्द्र डोंगरे ने कव्वाली भजन की तर्ज पर खाटू श्याम कथा का वर्णन किया।
Also Read – देखें वीडियो – जिम में एक्सरसाइज कर रहे होटल संचालक की हार्ट अटैक से मौत, पसीना आया और जमीन पर गिरे
पीहू पंडोले ने जीता सभी का दिल(Khatu Shyam Bhajan)
बाल कलाकार पीहू पंडोले 12 वर्ष ने एक राधा एक मीरा और सत्यम शिवम सुंदरम गाकर सभी का दिल जीता। छिंदवाड़ा की दीपा पंडोले और संध्या जैन ने भी एक से बढक़र एक श्याम भजन गाए। बैतूल के श्री सूर्यवंशी ने सच्चा है तेरा श्याम दरबार प्रस्तुत किया। कीर्तन में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। कीर्तन के दौरान श्याम प्रेमियों ने श्याम ज्योत के समक्ष हाजरी लगाई। 56 भोग का प्रसाद बाबा को चढ़ाया गया।कीर्तन समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
Leave a comment