दीनदयाल रसोई का आज किया शुभारंभ
Launch:बैतूल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने आज दीनदयाल रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया और मजदूरों को नाश्ता भी परोसा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, भाजपा नेता आनंद प्रजापति और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवीय, सीएमओ सतीश मटसेनिया के साथ कई पार्षद, व्यापारी और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। दीनदयाल रसोई के संचालन की जिम्मेदारी विश्वकर्मा समाजसेवा समिति को दी गई है।

अब निरंतर चलते रहेगी रसोई
विश्वकर्मा समाज समिति को इस बार रसोई के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। बैतूल में दीनदयाल रसोई की शुरुआत 2014 में हेमंत खंडेलवाल ने विधायक रहते हुए की थी। स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों और व्यापारियों का इसमें सहयोग रहा। इसकी सफलता के बाद 2017 से सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में योजना के रूप में लागू किया। श्री खंडेलवाल ने कहा कि समाज के सहयोग से यह रसोई निरंतर चलती रहेगी। मजदूर वर्ग की सुविधा के लिए सुबह का नाश्ता भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिजनों के जन्मदिन और पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर इस रसोई में भोजन कराकर मनाएं।
Leave a comment