दो दिन में 473 अवैध शराब की पेटी बरामद
Major action: बैतूल। जहां अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए वहां लंबे समय से चल रहे अवैध शराब के कारोबार की भनक भी आबकारी को नहीं ली और आठनेर पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद कर लिया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है जबकि तीन आरोपी फरार हो गये हंै। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक विजय सिंग ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
शराब तस्कर पर कसा शिकंजा
भीमपुर-भैंसदेही और आठनेर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब के कारोबार को लेकर भले ही आबकारी विभाग दावा कर रहा हो कि वे शराब तस्कर किशोर आर्य को पकडऩे के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन इस दावे में कोई दम नहीं दिख रहा है क्योंकि शराब तस्कर किशोर आर्य के पास से आठनेर पुलिस ने 473 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसके अलावा जिन पानी की बोतलों के पीछे शराब छिपाई गई थी उस बोतलों और ट्रक को जब्त कर कुल 50 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है।

कार्टून में भरी थी शराब
आठनेर पुलिस को ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चांदू रंभा का किशोर आयऱ् एक आयशर गाडी ट्रक क्र. आय़शर ट्रक क्रमांक एम पी 13 जी बी 5573 धनेरा से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटिया भरकर पानी की बोतलो के आगे छिपाकर बेचने हेतु अवैध रुप से परिवहन कर भंैसदेही तरफ से आठनेर आ रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस बस स्टैण्ड चौक आठनेर पहुंची जहां पर उक्त आय़शर गाडी का रोका तो उसका ड्रायवर गाड़ी भगाने लगा जिसे रेस्ट हाउस चौराहे पर रोका गाड़ी का डाला का त्रिपाल खोलकर मुखबिर की सूचना के आधार पर पानी की बोतले की पेटियां हटाकर देखा तो अंग्रेजी शराब की बोतलो के कार्टून दिखाई दिये। उसी समय गाड़ी के कैबिन से एक व्यक्ति उतर कर भाग गया। ड्रायवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेंद्र उर्फ राजा पिता हरिराम साहू उम्र 50 साल निवासी बस स्टैण्ड आठनेर बताया व भागे हुये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर नाम किशोर आर्य निवासी चांदु रंभा का होना बताया और किशोर आर्य की शराब गाड़ी में भरी होना बताया।
198 पेटी भरी थी खराब
आयशर वाहन क्रमांक एम पी 13 जी बी 5573 की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कुल 198 पेटी व पानी की 156 पेटियां बरामद हुईं। गिनती करने पर कुल 1494.72 लीटर शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 1494.72 लीटर आंकी गई। आरोपी चालाक से परिवहन संबंधी लाइसेंस मांगा गया, जो उनके पास नहीं था। जो अवैध शराब होना पाये जाने से जप्ती की गई। आऱोपी चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ कर मेमो लेख किया गया जिसने उसने बताया कि दो दिवस पहले मंैने किशोर आर्य, मुकेश आर्य की शराब की पेटियां ग्राम नेवरालेंडु के मानिकराव पिता कालिया धोटे के घर में उतारा है।

नेवरालेंडू से भी पकड़ी शराब
यह जानकारी मिलते थाना स्टाफ एएसआई दिनेश धुर्वे, आरक्षक मनीष, आरक्षक विप्लव मिरासे आरोपी राजेंद्र उर्फ राजा साहू के टीम के साथ रवाना किया गया। ग्राम नेवरालोंडु पहुंचकर मानिकराव के घर की तलाशी मं 275 पेटी अंग्रेजी, देशी प्लेन, देशी मसाला शराब कुल मात्रा 2406 लीटर कीमती 22,68,112/- रुपये की मिलने से उपस्थित गवाह के सक्षम जप्त कर गाड़ी में लोड कर थाना आठनेर लाया गया। फरार आरोपी किशोर आयऱ्, मुकेश आर्य दोनों निवासी चांदू रंभा व आरोपी मानिकराव पिता कालिया धोटे की तलाश जारी है।
यह सामग्री की जब्त
पुलिस ने आफीसर च्वाईस विस्की की 90 एम एल की 100 पेटी, आफीसर च्वाईस विस्की की पाव की 48 पेटी, विस्की आई बी कंपनी की 20 पेटी, मैजिकमूमेंट एप्पल फिलेवर 05 पेटी, किंग फिशर बियर केंन 05 पेटी, लेमोंट कंपनी की वियर केंन 20 पेटी, कुल शराब की मात्रा – 1494.72 लीटर, कीमत लगभग 15,42,240 रुपये (2) एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमत 25000/- रुपये (3) आय़शर ट्रक क्रमांक एम पी 13 जी बी 5573 कीमत लगभग 12,00000/- रूपये (4) 120 पेटी एक लीटर पानी की, 36 पेटी 500 एम एल पानी की बोतल,कुल पानी की कीमत 37440/- रुपये कुल मशरूका – लगभग ?28,04,680/- रुपये। ग्राम नेवरालोंडु से मानिकराव धोटे के घर से 275 पेटी अंग्रेजी, देशी प्लेन,देशी मसासा शराब कुल मात्रा 2406 लीटर कीमती 22,68,112/- रुपये कुल मसरुका 50,72,792 रुपये का जब्त किया।
यह मामला किया दर्ज
आरोपी गणो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर कुल 1494.72 लीटर शराब, आईसर वाहन क्र एम पी 13 जी बी 5573 व विवो कंपनी का मोबाइल जब्त कर अपराध क्रमांक 427/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आऱोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही मेंथाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंग ठाकुर, थाना प्रभारी भंैसदेही निरीक्षक सरबिंद धुर्वे, एसआई प्रीति पाटिल, थाना प्रभारी झल्लार एसआई वहीद खान एवं दोनों थाना स्टाफ एसआई मांगीलाल ठाकरे, एएसआई राज पहाड़े, प्रधान आरक्षक 434 पंकज बटके प्रधान आरक्षक 60 भजनलाल चौहान, आरक्षक 588 भीम चंचल, आरक्षक 04 विप्लव मिरासे, आरक्षक 101 गिरीराज, आरक्षक बीरबल मीणा, आरक्षक 499 मनीष पटेल, आरक्षक 278 प्रवीण, आरक्षक 384 दिनेश की मुख्य भूमिका रही।
Leave a comment