शासकीय विधि महाविद्यालय बैतूल के छात्र विजय कुमरे रहे प्रथम
Marathon Rally: बैतूल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बैतूल द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार 09 नवम्बर की सुबह प्रातः 6:30 बजे से एक प्रेरणादायक मैराथन रैली का सफल आयोजन किया गया। न्याय की सुलभ पहुंच और विधिक सेवा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, विद्यार्थी एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
रैली का प्रारंभ जिला न्यायालय परिसर से हुआ, रैली बस स्टैंड चौक, ईएम हुसैन पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल, नेहरू पार्क, कारगिल चौक, अम्बेडकर, रैन बसेरा चौक, चौपाटी और पोस्ट ऑफिस होते हुए ऑडिटोरियम परिसर में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने न्याय सबके लिए, विधिक सेवा सबके द्वार जैसे जनत जागरूकता के नारे लगाए।
इस अवसर पर शासकीय विधि महाविद्यालय, बैतूल के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- मैराथन रैली में इन्होंने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मैराथन रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शासकीय विधि महाविद्यालय, बैतूल के छात्र विजय कुमरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। द्वितीय स्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला न्यायालय बैतूल के नयन जैन ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान पर शासकीय विधि महाविद्यालय, बैतूल के प्राचार्य डॉ. हर्षवर्धन यादव रहे।
रैली के समापन अवसर पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न्याय के प्रति जनजागरण और विधिक अधिकारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ।
Leave a comment