Thursday , 1 May 2025
Home देश Maruti Ertiga – मारूती अर्टिगा को पछाड़ सकती है ये 7 सीटर किया की कैरेंस कार
देशबिज़नेस

Maruti Ertiga – मारूती अर्टिगा को पछाड़ सकती है ये 7 सीटर किया की कैरेंस कार

Maruti Ertigaजो लोग मारूती अर्टिगा को नापसंद करते है उनके लिए एक बेहतर 7 सीटर कार लॉन्च की गई है जो की मारूती अर्टिगा से कीमत में भी ज्यादा है और ये किया की कैरेंस कार कंफर्टेबल भी है ये कार मे सात लोगों के बैठने के लिए बेहतर है। कंपनी का दावा है कि किया की ये कैरेंस कार मार्केट में आ जाने के बाद लोगों में मारूती अर्टिगा या और भी 7 सीटर कार को छोड़कर ये कैरेंस कार को खरीदने की होड़ मच जाएगी।

कैरेंस ने फीचर्स के मामले में अर्टिगा को पीछे छोड़ा | Maruti Ertiga

7 सीटर एमपीवी उन लोगों के लिए बाजार में क्या ऑप्शन है, जो अर्टिगा को पसंद नहीं करते? इसका जवाब किआ कैरेंस हो सकती है। किआ कैरेंस की बिक्री भी अच्छी होती है। यह फीचर्स के मामले में भी मारूती अर्टिगा से आगे है।

अर्टिगा के अलावा लोगो की पहली पंसद कैरेंस हो सकती है

ऑप्शन्स अगेन्सट मारूती अर्टिगा देश में मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि अर्टिगा सभी को पसंद आती होगी।

बहुत से ऐसे भी लोग होंगे, जो इसे पसंद नहीं करते होंगे। तो सवाल है कि उन लोगों के लिए बाजार में क्या ऑप्शन है, जो अर्टिगा को पसंद नहीं करते? इसका जवाब किआ कैरेंस हो सकती है। किआ कैरेंस की बिक्री भी अच्छी होती है।

यह फीचर्स के मामले में भी मारूती अर्टिगा से आगे है। हालांकि, कीमत भी अर्टिगा से ज्यादा है। खैर, चलिए कैरेंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

किआ कैरेंस के फीचर्स – Maruti Ertiga

10.25 – इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स , बोस साउंड सिस्टम, पेन सनरूफ , ड्राइवर – सीटर हाइट अडजस्टमेंट, पुश – बटन स्टार्ट / स्टॉप, कू्रज कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइटिंग, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स, एयर प्यूरिफायर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

किया कैरेंस के स्पेसिफिकेशन

किया केरनस में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ग्राहक 160 पीएस/253एनएम जनरेट करने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 115पीएस / 242एनएम जनरेट करने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 116पीएस / 250एनएम जनरेट करने वाले 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में से किसी को भी चुन सकते हैं। एमपीवी में तीन ड्राइव मोड – ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट आते हैं। इसमें 6आईएमटी और 7 – स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है।

किया कैरेंस की कीमत | Maruti Ertiga

मारूती अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये तक जाती है जबकि किआ कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.95 लाख रुपये तक जाती है। यानी, अर्टिगा के मुकाबले कैरेंस काफी महंगी है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Viral news: हॉस्टल के कमरे में पकड़े गए अधीक्षक और शिक्षिका

कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित...

Viral video:घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया साइलेंट अटैक

घोड़ी पर बैठा बेसुध होकर गिराडॉक्टरों ने चेकअप के बाद किया मृत...

Accident:दिल्ली स्टेशन पर घटी दिल दहाला देने वाली घटना में 18 की मौत

ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़ की वजह से हुआ हादसा...

Solar village:सोलर विलेज बांचा में केंद्रीय मंत्री ने बैलगाड़ी से किया सफर

ग्रामीण होम स्टे का हुआ शुभारंभ बैतूल: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की...