Mass marriage: उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी समारोह का दूसरा दिन शनिवार को आकर्षण का केंद्र रहा। अथर्व होटल के पीछे बने मैदान में आयोजित कार्निवाल कार्यक्रम के दौरान अभिमन्यु अपनी होने वाली पत्नी डॉ. इशिता यादव के साथ अनोखे अंदाज में दिखाई दिए। दोनों चश्मा लगाए बैलगाड़ी पर खड़े होकर मेहमानों का अभिवादन करते नजर आए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला संगीत में उमंग, 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे फेरे
शनिवार रात आयोजित महिला संगीत में परिजनों और मेहमानों ने जमकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह 30 नवंबर को उज्जैन की सांवरा खेड़ी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में खरगोन निवासी डॉ. इशिता यादव से होगा। इस सम्मेलन में कुल 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे, जिनमें सीएम के बेटे-बहू भी शामिल होंगे।
सगाई की तस्वीर सीएम ने खुद X पर साझा की थी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सीमा यादव के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे और बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है।
अभिमन्यु की सगाई के बाद सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो साझा करते हुए लिखा था—
“बाबा महाकाल व श्री गोपाल कृष्ण की कृपा से पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव जी की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई।”
पांच दिनों का विवाह कार्यक्रम, दो होटल बुक
शादी के कार्यक्रम लगभग पांच दिन तक चलेंगे। इसके लिए उज्जैन में दो होटल बुक किए गए हैं।
- कुछ रस्में सीएम हाउस (VIP आवास) में
- कुछ कार्यक्रम अथर्व होटल में
30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन के बाद रिसेप्शन भी अथर्व होटल में ही होगा।
शादी में चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें
- परिवार के करीबी रिश्तेदार,
- राज्य के मंत्री,
- वरिष्ठ अधिकारी,
- और भाजपा पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।
सीएम की बेटी: “भाई की शादी को पूरा परिवार एन्जॉय कर रहा”
माता पूजन कार्यक्रम के दौरान सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने कहा कि भाई की शादी को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है।
मुख्यमंत्री द्वारा अपने बेटे का विवाह सादगी भरे सामूहिक सम्मेलन में कराने का निर्णय लगातार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनका सादा निमंत्रण पत्र भी वायरल है, जिसे लोग सीएम मोहन यादव की सादगी और सामाजिक संदेश से जोड़कर देख रहे हैं।
साभार…
Leave a comment