MP Government Calendar 2023 – इस समय बैतूल के लिए एक बहुत गौरव की बात सामने आ रही हैं जिसमे ये है की पहली बात तो मध्यप्रदेश शासन का नए वर्ष 2023 का कैलेंडर आ चुका है जिसमे बैतूल के लिए गौरव की बात ये है की इस कैलेंडर में बैतूल भी नजर आया है। ऐसे तो ये कैलेंडर काफी महत्वपूर्ण है इसमें प्रदेश की संस्कृति, उन्नति, परंपराओं, योजनाओं, खुशहाली, सरकारी कामकाज का भी दर्पण होता है।
इस कैलेंडर के माध्यम से ना केवल प्रदेशवासी बल्कि अन्य प्रदेश के लोग भी प्रदेश के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिले चाहते हैं कि उन्हें इस कैलेंडर में एकाध जगह ही स्थान प्राप्त हो जाएं। हालांकि यह संभव नहीं होता। इसकी वजह यह है कि प्रदेश बेहद विशाल है, 52 जिले हैं और इतनी विविधता यहां है कि सभी को एक साथ स्थान दे पाना संभव नहीं है। यही कारण है कि वे जिले स्वयं को खुशकिस्मत समझते हैं जिन्हें एकाध पृष्ठ पर भी स्थान मिल जाए।
Also Read – Betul Crime News – नाबालिग पीडि़ता को लालच देकर बुलाता था आरोपी, घटना के बाद फरार
इन सबके बीच बैतूल जिले के वासी इस वर्ष स्वयं पर गर्व कर सकते हैं। गर्व करने की वजह यह है कि इस साल के शासन के कैलेंडर में बैतूल को एक नहीं बल्कि 3 पृष्ठों पर गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है। 12 पेजों के कैलेंडर में 3 पेज बैतूल को मिलना एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। इसके पीछे जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने जनसंपर्क संचालनालय को कैलेंडर के लिए उम्दा फोटोग्राफ्स मुहैया कराए। यह फोटोग्राफ्स ऐसे थे, जिन्हें कैलेंडर में स्थान देना ही पड़ा। अब इन फोटोग्राफ्स के जरिए बैतूल के बारे में ना केवल प्रदेश भर के बल्कि देश भर के लोग जान सकेंगे।
नजर आई बैतूल की ये फोटोज(MP Government Calendar 2023)
मध्यप्रदेश शासन के कैलेंडर में बैतूल जिले के जिन तस्वीरों को स्थान मिला है उनमें अगस्त महीने के के पेज पर ग्राम बाचा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित सुंदर आवास, अक्टूबर महीने के पेज पर ग्राम कुंडबकाजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हितलाभ वितरण समारोह और नवम्बर महीने के पेज पर पेसा एक्ट के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम निशाना में आयोजित ग्राम सभाकी तसवीरें हैं।
Leave a comment