MP Police Transfer News: भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में इन दिनों बड़े प्रशासनिक बदलावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन श्रीवास्तव के 31 दिसंबर 2015 को स्पेशल डीजी (सीआईडी) पद से सेवानिवृत्त होने के बाद, उनकी जगह पंकज श्रीवास्तव को प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही पंकज श्रीवास्तव के पास इस समय एसटीएफ, नक्सल ऑपरेशन, सीआईडी और विजिलेंस जैसे चार अत्यंत महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी है।
पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद समाप्त करने के लिए 31 मार्च 2026 की समयसीमा तय की गई थी, लेकिन उससे करीब साढ़े तीन महीने पहले ही मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया। इसे राज्य पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
आईएएस तबादला सूची जारी होने के बाद अब सभी की नजरें आईपीएस तबादला सूची पर टिकी हैं। इसी बीच एक अहम सवाल खड़ा हो गया है। दो वरिष्ठ एडीजी स्तर के अधिकारी—अंशुमान यादव और डी. श्रीनिवास वर्मा—फिलहाल बिना किसी पदस्थापना के हैं। अंशुमान यादव ने 1 दिसंबर और डी. श्रीनिवास वर्मा ने 4 दिसंबर को ज्वाइनिंग दी थी। इसके बावजूद अब तक उन्हें कोई विभागीय जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है, जबकि सरकार उन्हें नियमित वेतन दे रही है।
हाल ही में हुई आईपीएस अधिकारियों की बैठक में भी इस स्थिति पर सवाल उठे। अधिकारियों ने चर्चा के दौरान कहा कि जब कई वरिष्ठ अफसरों के पास अतिरिक्त प्रभार हैं, तब दो अनुभवी एडीजी अधिकारियों को बिना काम के रखना प्रशासनिक दृष्टि से असामान्य है।
पुलिस और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि अंशुमान यादव और डी. श्रीनिवास वर्मा को जल्द ही महत्वपूर्ण पदस्थापना दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी आईपीएस तबादला सूची में मध्य प्रदेश पुलिस महकमे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
साभार….
Leave a comment