बस स्टैंड के पास हुई हृदय विदारक घटना
Murder: मुलताई। नगर के बस स्टैंड पारेगांव रोड स्थित श्री होटल के पास रविवार रात्रि लगभग 8 बजे आपसी विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं।
पहले किया विवाद फिर की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरसाली निवासी आदित्य टेकाम पिता राजू टेकाम को किसी युवक ने आपसी विवाद के चलते चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही आदित्य ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
आरोपी को तलाश कर रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शी सतीश उइके ने बताया कि चाकूबाजी पारेगांव रोड स्थित श्री होटल के पास हुई थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। घटना को लेकर पूरे नगर में भय व्याप्त है। दो दिन पूर्व ही बस स्टैंड पर दो गुटों का जमकर विवाद हुआ था वहीं पूर्व में नगर का माहौल बिगड़ चुका है जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
मुलताई शहर में मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए चक्काजाम किया। इस दौरान परिजन मृतक का शव एम्बुलेंस में लेकर यहां पहुंचे थे। सडक़ पर बैठकर किए गए विरोध प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ। कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल के दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था। मृतक के परिजनों का कहना है कि इस घटना में पुलिस की बड़ी चूक है क्योंकि खुलेआम बस स्टैंड के पास हत्या हो गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
इनका कहना…
मुलताई में बस स्टैण्ड के पास नवयुवकों में आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें चार युवकों के नाम भी आए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी और मृतक किसी लडक़ी के संबंध में बात कर रहे थे, इसी को लेकर विवाद हुआ था।
वीरेंद्र कुमार जैन, एसपी, बैतूल
Leave a comment