बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका
Murder: बैतूल। एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटकर पहले उसकी हत्या की गई इसके बाद उसके शव को बोरी में भरकर जला दिया और नदी किनारे फेंक दिया। यह घटना गर्ग कालोनी में सामने आई है। कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हयात निवासी गर्ग कालोनी के रूप में हुई है। घटना का खुलासा 14 सेकंड के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से हुआ है। यह वीडियो पशु प्रेमी वर्षा पवार को व्हाट्सएप के माध्यम से रितिका नागले के नंबर से प्राप्त हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति डंडे से एक कुत्ते को लगातार मार रहा है।
वर्षा पवार ने इस वीडियो की पुष्टि के बाद तुरंत बैतूल गंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिसकर्मियों के साथ वह मौके पर पहुंचीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉगी के जले हुए शरीर के कुछ हिस्से माचना नदी के किनारे मिले। बैतूल गंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हयात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (बीएनएस) के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पशुओं पर हो रही क्रूरता पर लगाम लगाई जा सके। वर्षा पवार ने कहा कि यह घटना केवल एक कुत्ते की हत्या नहीं है, बल्कि इंसानियत पर एक धब्बा है। हम चाहते हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी सज़ा दी जाए।
Leave a comment