Friday , 13 June 2025
Home Uncategorized Praise: सीएम के कार्यक्रम में नहीं होने के बाद भी चर्चा में रहे हेमंत
Uncategorized

Praise: सीएम के कार्यक्रम में नहीं होने के बाद भी चर्चा में रहे हेमंत

सीएम के कार्यक्रम में नहीं होने के बाद भी

बैतूल विधायक की सेवा भावना की मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

विधायक डॉ. पंडाग्रे की सक्रियता की भी की तारिफ

Praise: बैतूल। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तर्ज पर चलते हुए प्रदेश की हर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसी कड़ी में बैतूल जिले की भी सभी विधानसभाओं में उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम में पहुंचकर कहीं ना कहीं विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए राशि देने की घोषणा की है जिसको लेकर पूरे जिले में उनके प्रति एक अलग भाव पैदा हुआ है। कल मुख्यमंत्री का पाथाख्ेाड़ा (आमला-सारनी विधानसभा) क्षेत्र में आगमन हुआ था। मुख्यमंत्री बनने के बाद इस विधानसभा में यह पहला दौरा था जहां उन्होंने 464 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया एवं विशाल स्वसहायता सम्मेलन को संबोधित किया।


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित


कल के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री और बैतूल के सांसद डीडी उइके, जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी राव पटेल, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी-चिचोली विधायक गंगाबाई उइके, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार सहित जिले भर के प्रमुख भाजपा नेता, नगरीय निकाय तथा पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रही। लेकिन क्षेत्र के दिग्गज नेता पूर्व सांसद एवं वर्तमान में बैतूल विधानसभा विधायक हेमंत खण्डेलवाल कीअनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।


जब मुख्यमंत्री ने की हेमंत की तारीफ


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विश्वास पात्र एवं प्रदेश भाजपा में अपनी पकड़ रखने वाले बैतूल के पूर्व सांसद, दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष रहे हेमन्त खण्डेलवाल स्वास्थ्य कारणों से इस कार्यक्रम में भले ही नहीं पहुंच पाए लेकिन मुख्यमंत्री ने उनको विशेष तवज्जो देते हुए कहा कि बैतूल के लोकप्रिय विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने प्रदेश के पहले फूड पार्क की स्थापना बैतूल जिले में की हैं, जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सेवाभावना का उदाहरण हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव जब-जब जिले में आए हैं तो हैलीकाप्टर में उनके साथ हेमंत खण्डेलवाल आए हैं या फिर साथ में गए हैं। बैतूल दौरे में मुख्यमंत्री ने उनके निवास पर पहुंचे थे। जिले के किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों की बात या किसी योजना को लेकर चर्चा करनी हो तो हेमंत खण्डेलवाल को चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री पूरा समय देते हैं और उस पर अमल भी किया जाता है।

जब मुख्यमंत्री भूले कुछ नाम


जिले के आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने के साथ स्वसहायता समूह सम्मेलन को संबोधित करने सारनी आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से अपने उद्बोधन के दौरान प्रदेश और जिले के कुछ दिग्गज भाजपा नेताओं के नाम भूल गए। फिर उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए सही पद और सही नाम बोले।
उद्बोधन की शुरूवात में मुख्यमंत्री ने सांसद डीडी उइके, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके एवं भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान का तो सही नाम लिया। लेकिन आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का नाम लेते समय सरनेम में थोड़ी सी त्रुटि कर दी। इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम लेते समय उन्होंने राजा पंवार बोल दिया लेकिन बाद में इसे सुधारते हुए बताया कि राजा पंवार जिला पंचायत अध्यक्ष है। फिर जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार का नाम लिया। इसी दौरान उन्होंने सिवनी जिले के दिग्गज भाजपा नेता एवं वर्तमान में प्रदेश भाजपा की ओर से बैतूल जिला भाजपा संगठन प्रभारी सुजीत जैन का नाम सुशील जैन लिया। जिसे आखरी तक नहीं सुधारा। इसके बाद भी दो बार सुशील जैन ही उल्लेखित किया।

डॉ. पंडाग्रे की सक्रियता की भी तारिफ

आमला-सारनी क्षेत्र के अंतर्गत पाथाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्र के दूसरी बार निर्वाचित विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के बारे में बोलते हुए कहा कि ये तो डॉक्टर भी है और विधायक भी है इसलिए दोनों क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रहते हैं, यही कारण है कि उनके क्षेत्र में सड़क, डैम, पावर प्लांट और अन्य कई बड़े काम हुए हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news: कन्या स्कूल के गेट के पास अज्ञात व्यक्ति की मौत

एक घंटे तक लावारिस हालत में पड़ा रहा शव Betul news: चिचोली।...

Weather update: एमपी में 15 जून को मानसून की दस्तक के आसार

अभी दो दिन भीषण गर्मी से राहत नहीं Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश...

Unique news: दहेज में 100 बिल्लियां, भागा जेब्रा एयरलिफ्ट से लौटा

ट्रैफिक पुलिस को मिला AC हेलमेट Unique news:नई दिल्ली। दुनिया में रोज़ाना...

Political Review: पर्यवेक्षक की आहट ने बढ़ाई दावेदारों की संख्या

जिलाध्यक्ष के लिए जाएगा 6 नामों का पैनल Political Review: बैतूल।भाग-3: पिछले...