Wednesday , 6 August 2025
Home Uncategorized Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस: पत्नी सोनम और 4 साथी गिरफ्तार, 14 लाख में कराई पति की हत्या
Uncategorized

Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस: पत्नी सोनम और 4 साथी गिरफ्तार, 14 लाख में कराई पति की हत्या

राजा रघुवंशी मर्डर

Murder Case: इंदौर/शिलॉन्ग | ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी निकली है, जिसने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर 14 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या कराई।

🔎 गिरफ्तार आरोपी और उनकी पृष्ठभूमि:

क्रमनामभूमिका/पेशेमूल स्थान
1सोनम रघुवंशीमुख्य साजिशकर्ता, मृतक की पत्नीइंदौर (विवाहपूर्व गाज़ीपुर)
2राज कुशवाहप्रेमी, सोनम के पिता की दुकान में कर्मचारीमूलतः उत्तरप्रदेश, इंदौर में निवास
3विशाल चौहानहमलावर, रैपिडो बाइक ड्राइवरइंदौर
4आकाश राजपूतनिगरानी करने वाला, बेरोजगारइंदौर
5आनंद कुर्मीसंलिप्त संदिग्ध, विस्तृत जानकारी प्रतीक्षितबीना, सागर (म.प्र.)

🩸 हत्या की योजना: शादी के बाद बनी साजिश

  • सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी।
  • 16 मई से सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
  • सोनम ने राज के माध्यम से विशाल और आकाश को संपर्क किया और 14 लाख रुपये देने का वादा किया।
  • उसने कहा कि अगर वे पकड़े नहीं गए तो वह उन्हें राज की तरह परिवार की कंपनी में नौकरी दिलवा देगी।

📱 लोकेशन शेयर और पीछा

  • 20 मई को राजा और सोनम मेघालय रवाना हुए।
  • सोनम ने पति को कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने शिलॉन्ग तक घुमाया।
  • इस दौरान वह राज को लाइव लोकेशन भेजती रही।
  • 23 मई को आरोपियों ने राजा को पीछे से हमला कर मार डाला। शव 2 जून को खाई से बरामद हुआ।

🤐 गिरफ्तारी और पूछताछ

  • सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। पूछने पर बोली – “मुझे कुछ याद नहीं।”
  • राज, विशाल और आकाश को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
  • आनंद कुर्मी को बीना (सागर) से पकड़ा गया।
  • सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है।

💔 राज का छलावा: “दुआएं करता था”, पर प्रेम में पड़ा खूनी बन गया

  • राज की मां और बहनें मानने को तैयार नहीं कि वह हत्यारा हो सकता है।
  • उसका दावा था कि वह “सोनम की सलामती की दुआ करता है।”
  • लेकिन हकीकत यह है कि सोनम की शादी में वह स्टेज पर रो पड़ा था, और उस वक्त भी वह हत्या की योजना बना चुका था।

🏠 परिवार को नहीं थी भनक

  • सोनम के पिता देवी सिंह ने बताया कि राज दो दिन पहले घर आया था, लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि वह इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है।
  • साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Record: सारनी थर्मल पावर की यूनिट-10 ने रचा रिकॉर्ड: 150 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन

Record बैतूल | मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के अंतर्गत संचालित सतपुड़ा...

Record: सारनी थर्मल पावर की यूनिट-10 ने रचा रिकॉर्ड

150 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन Record:बैतूल| मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL)...

Monsoon: हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रोकी गई, 413 श्रद्धालु ITBP ने बचाए

Monsoon: नई दिल्ली | पहाड़ों पर मानसून की बारिश अब आफत बनकर...

Celebration: भोपाल में नेशनल गेम्स पदक विजेताओं और प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह

Celebration: भोपाल | राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन स्थित सभागार में बुधवार...