म्यूजिकल नाइट में 11 को गूंजेंगे सुरो के तराने
Musical Night: बैतूल। म्यूजिकल नाइट का आयोजन 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होने जा रहा है। आयोजन को अब सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हुए हैं। समिति द्वारा स्टेडियम में भव्य स्टेज का निर्माण कराना प्रारंभ कर दिया है। म्यूजिकल नाइट में आने वाले सिंगरों को सुनने के लिए जिले की जनता बेताब नजर आ रही है। सभी संगीत और सुरो का आनंद उठाने के लिए प्रवेश पास प्राप्त करने लगे हैं ताकि परिवार सहित कार्यक्रम का लुत्फ उठा सके। संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि दिव्यांगों के सहायतार्थ सामाजिक संस्था संतुलन के द्वारा नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में यह भव्य म्यूजिकल नाइट का आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है।
भव्य स्टेज का होने लगा निर्माण
आयोजन समिति के सदस्य एवं जिला औषधि संघ के सचिव सोनू सलूजा ने बताया कि जिले की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था संतुलन के तत्वावधान में आगामी 11 जनवरी को होने वाली भव्य म्यूजिकल नाइट के लिए स्टेडियम में शानदार स्टेज का निर्माण कराना प्रारंभ कर दिया है। स्टेज की खासियत यह है कि यह जमीन से करीब 6 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है ताकि स्टेडियम में कुर्सी पर बैठे हुए सभी श्रोताओं को कलाकार स्पष्ट दिखाई दे सकें और वह कार्यक्रम का परिवार सहित भरपूर आनंद उठा सके। स्टेज का निर्माण स्टेडियम की चतुर्भज सीमा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है जिससे स्टेज के तीन तरफ बैठने वाले श्रोताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
दो दिनों के बाद सजेगी सुरो की महफिल
आयोजन समिति के सदस्य अमित रघुवंशी अधिवक्ता ने बताया कि 11 जनवरी को स्टेडियम में होने वाली म्यूजिकल नाइट को अब बस दो दिनों का ही समय शेष रह गया है। इसको लेकर श्रोताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिले भर से श्रोता कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए समिति के सदस्यों से संपर्क कर प्रवेश पास प्राप्त कर रहे है। श्री रघुवंशी ने बताया कि म्यूजिकल नाइट को अब सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। 11 जनवरी को सुरो की महफिल सजाने केलिए पुख्ता तैयारियां की जा रही है। बैठक व्यवस्था को लेकर चार श्रेणी बनाई गई है। जिससे कि श्रोताओं को परेशानी ना हो इसका समिति द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
म्यूजिकल नाइट में यह देंगे प्रस्तुति
जिले की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था संतुलन के तत्वावधान में 11 जनवरी को आयोजित म्यूजिकल नाइट में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा के अलावा इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला म्यूजिकल नाइट में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।
source internet… साभार….
Leave a comment